VIP पार्टी चीफ के पिता जीतन सहनी की हत्या, घर में मिली क्षत-विक्षत लाश

पटना। बिहार के दरभंगा से बड़ी खबर सामने आ रही है. जहां विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) पार्टी के प्रमुख और बिहार सरकार के पूर्व मंत्री मुकेश सहनी के पिता जीतन सहनी की हत्या कर दी गई है. उनका शव क्षत-विक्षत हालत में घर से बरामद किया गया है. पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गई है और जांच शुरू कर दी है. इससे इलाके में हड़कंप मच गया है. मामला दरभंगा के सुपौल बाजार के अफजला पंचायत का है.

जानकारी के मुताबिक मुकेश सहनी के पिता जीतन सहनी घर में अकेले रहते थे. मुकेश की मां का निधन हो गया था. पुलिस के मुताबिक देर रात चोरी करने के इरादे से कुछ लोग घर में घुसे थे. जब जीतन ने इसका विरोध किया तो हमलावरों ने तेजधार हथियार से उन पर हमला किया.

कौन हैं मुकेश सहनी?

बिहार में मुकेश सहनी की पार्टी विकासशील इंसान पार्टी (VIP) के प्रमुख हैं. उनकी पार्टी चुनाव से पहले ही इंडिया ब्लॉक में शामिल हो गई थी. लोकसभा चुनाव के मद्देनजर यह डील मूल रूप से मुकेश सहनी और RJD के बीच हुई थी.

मुकेश सहनी की एक पहचान ‘सन ऑफ मल्लाह’ की है. सहनी मूलतः (मल्लाह/निषाद) की राजनीति करते हैं. अगर वोट की बात करें तो बिहार में मल्लाहों की आबादी लगभग सात फीसदी है. वहीं, सहनी इस समुदाय की संख्या करीब 14 प्रतिशत बताते हैं.

Exit mobile version