रायपुर। राजधानी रायपुर के माना इलाक में पूर्व विधायक की गाड़ी से बाइक सवार युवकों की टक्कर हो गई। हादसे में युवकों को गंभीर चोट आई है। पीड़ितों को उपचार के लिए अस्पातल में भर्ती कराया गया है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बालोद के पूर्व विधायक प्रीतम साहू को लेने के लिए उनकी कार लेकर ड्रायवर स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट जा रहा था। वहीं लालपुर निवासी नरेंद्र साहू और सूरज साहू अपनी बाइक से भूतेश्वर महादेव मंदिर गरियाबंद दर्शन करने जा रहे थे। माना बस्ती सिग्नल के पास दोनो गाड़ियां आपस में टकरा गई।
हादसे में बाइक सवार दोनों युवकों के पैर फैक्चर हो गए और कार भी पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। सूरज साहू जो कार के पास बैठा था, वह इतनी तेज टक्कर के कारण डिवाइडर के दूसरी ओर गिर पड़ा। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और कार तथा बाइक को जब्त कर लिया। पूर्व विधायक ने घटना की जानकारी होने पर डॉक्टरों और परिजनों से चर्चा की है।