नई दिल्ली। विनेश फोगाट को लेकर बड़ा फैसला किया गया है. उन्हें गोल्ड मेडल दिया जाएगा. साथ ही उनके हरियाणा लौटने पर भव्य स्वागत समारोह भी होगा.
विनेश फोगाट को लेकर सर्व खाप की तरफ से एक महापंचायत की गई. इस महापंचायत में बड़ा फैसला लिया गया है. जब विनेश फोगाट वापस आएंगी तो खापें उनका स्वागत करेंगी. साथ ही एक समारोह में विनेश फोगाट को सर्व खाप की तरफ से गोल्ड मेडल दिया जाएगा.
बता दें कि पेरिस ओलंपिक में विनेश फोगाट ने शानदार शुरुआत की थी. अपने पहले ही मैच में विनेश फोगाट ने चार बार की वर्ल्ड चैंपियन और पिछले ओलंपिक में गोल्ड मेडल जीतने वाली पहलवान को चित किया था. इसके बाद विनेश ने क्वार्टर फाइनल और सेमीफाइनल में भी दमदार जीत दर्ज की थी और फाइनल में प्रवेश किया था.