दुकान संचालक की मनमानी से परेशान ग्रामीण…..राशन सामाग्री बांटने में लापरवाही….ग्रामीण परेशान

कमलेश हिरा@कांकेर। जिला बारिश से बेहाल हो गया है…इस बीच राशन दुकान संचालक की मनमानी से परेशान ग्रामीणों को जुलाई महीने का राशन ही नहीं मिला हैं…सबसे बदतर हालात तो पहुंचविहीन क्षेत्रों की है…जहां राशन सामाग्री की व्यवस्था में लापरवाही को अंजाम दिया जा रहा है… बताया जा रहा है कि कटौती कर 42 बोरी चावल दिया गया है…और कुछ पुराना चावल बचा है…इसे मिलाकर दुकान संचालक ग्रामीणों को राशन का वितरण करेंगा…ये जानकारी दुकान संचालक विजय तिर्की ने दी है….दूसरी ओर जैसे ही मामले की जानकारी प्रशासनिक अधिकारियों को हुई…तो उन्होंने कहा कि मैंने सबसे पहले सैल्समेन से बात की…जल्द ही राशन की वितरण किया जाएगा…

Exit mobile version