विधायक के साथ कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंचे ग्रामीण, इस मामले की गई शिकायत

शिव शंकर साहनी@अंबिकापुर। सरगुजा,लुंड्रा विधानसभा क्षेत्र के सैकड़ो की संख्या में ग्रामीण विधायक प्रबोध मिंज के साथ कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंचे। जहां राशन दुकानदार के द्वारा राशन वितरण करने में गड़बड़ी करने को लेकर शिकायत की गई। इधर कलेक्टर ने डिप्टी कलेक्टर सहित फूड ऑफिसर को तत्काल मौके पर रवाना किया है। आपको बता दे कि सरगुजा जिले के लुंड्रा विकासखंड के 4 से 5 गांवो में पिछले तीन-चार महीनो से ग्रामीणों को राशन का वितरण राशन दुकानदार द्वारा नहीं किया गया।

इधर ग्रामीणों द्वारा भी कई बार राशन दुकानदार को राशन देने की बात कहते रहे। लेकिन टाल मटोल करते हुए तीन से चार महीने गुजर गए। बावजूद इसके राशन दुकानदार द्वारा अब तक चावल नहीं दिया गया। इसके बाद सब्र का बांध टूटा और सैकड़ो की संख्या में ग्रामीण क्षेत्रीय विधायक के साथ कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंच गए। जहां कलेक्टर से राशन दुकानदारों की शिकायत की गई है।

वही कलेक्टर के आश्वासन के बाद ग्रामीण वापस अपने गांव चले गए साथ ही कलेक्टर ने विधायक को आश्वासन दिया है कि जल्द ही राशन दुकानदार सहित जिम्मेदार अधिकारियों पर कार्रवाई की जाएगी।

Exit mobile version