मुआवजे की मांग लेकर कार्यालय के चक्कर लगाने को मजबूर ग्रामीण, सुनवाई नहीं होने पर जानिए क्या कहा…

दुर्गा प्रसाद सेन@बेमेतरा। जिले के साजा ब्लाक के अंतर्गत आने वाले ग्राम बहमनीडीह की ग्रामीण मुआवजे की मांग लेकर कार्यालय का चक्कर लगाने को मजबूर हैं। दरअसल 2015-16 सैगोन से टिप्णी तक सड़क मार्ग का निर्माण किया गया था। इस दौरान सड़क चौड़ीकरण में ग्रामीणों के मकान को तोड़ा गया था और इसके बदले राज्य शासन की ओर से क्षतिपूर्ति देने की बात कही गई थी, लेकिन 6 साल बाद भी मुआवजा नहीं मिला है। इसको लेकर कई बार ग्रामीणों ने अलग-अलग मंच के माध्यम से अपनी शिकायतें की है,लेकिन अब तक किसी प्रकार की कोई सुनवाई नहीं हुई है। इसी बात को लेकर सभी कलेक्ट्रेट पहुंचकर कलेक्टर से गुहार लगाई है और साथ चेतावनी दी है कि अगर उनके मुआवजा प्रकरण पर सुनवाई नहीं होती तो फिर वह चक्का जाम करते हुए उग्र आंदोलन करेंगे।

Exit mobile version