जंगली दंतैल हाथी के विचरण से ग्रामीणों में दहशत, अलर्ट पर वन विभाग

मनेन्द्रगढ़। जिले में एक जंगली दंतैल हाथी को देखे जाने के बाद ग्रामीणों में दहशत है. बताया जा रहा है कि मध्यप्रदेश की ओर से विचरण करते हुए हाथी जनकपुर के मवई नदी किनारे पहुंचा है. वन विभाग की टीम लगातार हाथी पर नजर बनाए हुए है. ग्रामीण क्षेत्रों में मुनादी कराकर लोगों को अलर्ट किया गया है.

जिले के भरतपुर विकासखण्ड के जंगलों में मध्यप्रदेश की ओर से एक जंगली हाथी की आमद हुई है. सुबह लगभग 4:00 बजे हाथी को विचरण करते हुए भरतपुर के ग्राम बड़वाही में देखा गया. हाथी ने एक ग्रामीण गोविंद के घर के पास लकड़ी के गड़े हुए चार खंबे को उखाड़ कर फेंक दिया और कटहल के पेड़ से फल तोड़ा है. फिलहाल जंगली हाथी की वजह से अभी तक किसी भी प्रकार की जनहानि नहीं हुई है.

Exit mobile version