NMDC के खिलाफ ग्रामीणों का आंदोलन खत्म, जानिए कितने का हुआ नुकसान

दंतेवाड़ा। जिले में एनएमडीसी के खिलाफ ग्रामीणों का आंदोलन खत्म हो गया है. लेकिन इस आंदोलन से करोड़ों का नुकसान हुआ है. अनुमान लगाया जा रहा है कि रेलवे और एनएमडीसी को करीब 120 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है. यह आंदोलन बैलाडीला के डिपॉजिट 14 के विस्तारीकरण को लेकर बुलाए गए जनसुनवाई को लेकर हुआ. क्योंकि इस जनसुनवाई को लेकर विवाद पैदा हो गया था. ग्रामीणों का आरोप था कि इस जनसुनवाई में आस पास के सभी गांवों की सहभागिता नहीं हुई. जो पेसा कानून का उल्लंघन है, लेकिन आंदोलन के तीसरे दिन प्रशासन और एनएमडीसी की पहल पर यह आंदोलन ग्रामीणों ने खत्म कर दिया. 

Exit mobile version