Vikram Mandavi ने कहा- आदिवासी दिवस के माध्यम से अपनी बात रखने का अवसर मिला

दंतेश्वर कुमार@बीजापुर.(Vikram Mandavi) विधायक व बस्तर विकास प्राधिकरण उपाध्यक्ष विक्रम मंडावी ने कहा कि विश्व

आदिवासी दिवस के माध्यम अपनी बात रखने का अवसर मिलता है।

विक्रम ने कहा कि जल जंगल जमीन पर आदिवासी समुदाय का नैसर्गिक हक है और प्रदेश सरकार लगातार आदिवासियों

के हक के लिए कार्य कर रही है।

(Vikram Mandavi) आज पट्टा वितरण कार्य मे जिले के 1500 परिवारों को पट्टा तैयार किया गया।

बीजापुर जिले में बंद 51 बंद स्कूलों को शुरू किया गया , दुरस्त अंचल के गांवों में पेयजल के लिए बोर कराए गए है।

(Vikram Mandavi) सरकार बुनियादी सुविधाओं को जन जन तक पहुचाने के लिए प्रयासरत है।

Gariyaband news: न्याय योजनाओं पर आधारित लोकवाणी की 9वीं कड़ी का प्रसारण, CM ने कहा- दूसरी किस्त 20 अगस्त को किसानों के खाते में

बीजापुर जिले के नगरीय क्षेत्रों में नजूल भूमि पर अतिक्रमण पर पट्टा समाज के विरोध के कारण अभी लंबित है।

जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष लालू राठौर ने चिंता जताते हुए कहा कि दस वर्षीय जनगणना में लगातार जनजाति जनसंख्या में गिरावट चिन्तनीय है।

प्रदेश की सरकार वनभूमि पर कबीजों को मालिकाना हक दिलाने के लिए प्रयासरत है.

स्थानीय स्तर पर पंच सरपंच आगे आकर उन्हें हक दिलाएं।

Gariyaband news: विश्व आदिवासी दिवस, वनवासियों को मिला सामुदायिक वन अधिकार पत्र, 501 प्रकरण स्वीकृत
Exit mobile version