रायपुर। कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव Vikas Upadhyay ने कहा,भारत सरकार द्वारा एक अहम फ़ैसले में 18 साल से ज्यादा उम्र के सभी लोगों को कोरोना वैक्सीन दिए जाने की घोषणा कर दी है यह पूरे देश की जीत है। उन्होंने कहा,इस माँग को लेकर चौतरफा आवाज उठ रही थी और मैं इसके लिए मोदी सरकार के इस निर्णय का स्वागत करता हूँ।
Vikas Upadhyay ने कहा कोरोना महामारी को रोकने वैक्सिनेशन के अलावा और कोई कारगर उपाय नहीं दिख रहा है और केन्द्र सरकार ने एक मई से कोरोना टीकाकरण अभियान के अपने तीसरे चरण में दाख़िल होने के साथ ही 18 वर्ष के आयु के सभी को टीकाकरण की मंजूरी दे कर वैक्सीनेशन में तेज़ी लाने ऐतिहासिक निर्णय लिया है और इसका दायरा जैसे बढेगा हम आधी आबादी में पहुंचने के बाद सुरक्षित हो जाएंगे। अभी तक 45 साल से ज़्यादा उम्र के लोगों को ही वैक्सीन लेने की इजाज़त दी गई थी जिसकी बाध्यता अब नहीं रहेगी।