शहीद परिवारों के हित में बड़ा फैसला, परिवारों की मंशा के अनुसार होगी नियुक्ति प्रक्रिया, महीने के दूसरे बुधवार आईजी से कर सकेंगे मुलाकात

रायपुर। डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने पुलिस विभाग की बैठकों और शहीद परिवारों से संबंधित अहम फैसलों पर बयान दिया। उन्होंने बताया कि कल पुलिस विभाग की सभी शाखाओं की बैठक आयोजित की गई थी और कुछ शाखाओं की बैठक अभी बाकी है। बैठक में विभागीय कार्यों के लक्ष्य तय किए गए, निर्माण कार्यों में गति देने के उपायों पर चर्चा हुई, और जहां संशोधन की आवश्यकता थी, वहां विधेयक लाने की बात की गई। आगामी दो महीनों की कार्य योजना भी निर्धारित की गई है। विजय शर्मा ने उम्मीद जताई कि इन बैठकों का सकारात्मक प्रभाव नीचे तक जाएगा।

इसके अलावा, शहीद परिवारों के लिए गृह विभाग में एक बड़ा फैसला लिया गया है। अब शहीद जवानों के परिवार हर महीने के दूसरे बुधवार को आईजी से सीधे मिल सकेंगे। शहीद परिवारों की मंशा के अनुसार उनकी नियुक्ति की प्रक्रिया होगी, और अनुकंपा नियुक्ति अब रेग्युलर प्रोसीजर के रूप में की जाएगी। डिप्टी सीएम ने बताया कि इससे शहीद परिवारों को भटकने की जरूरत नहीं होगी, और वे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से भी आईजी से जुड़ सकेंगे।

वहीं, राजनीतिक मामलों में डीसीएम विजय शर्मा ने कहा कि कांग्रेस सरकार के दौरान विपक्ष की आवाज दबाने के लिए बनाए गए प्रकरणों को वापस लिया जाएगा। वह इस मामले में भी बैठक लेंगे और उन मामलों को खत्म करने का निर्णय लेंगे।

Exit mobile version