छत्तीसगढ़ विधानसभा सत्र: राज्यपाल बोले 24 घंटे खुल सकेगी दुकान, सीएम बोले त्रिपल इंजन की सरकार में विकास, भूपेश बोले यात्री ट्रेन बंद लोग परेशान

रायपुर।  छत्तीसगढ़ विधानसभा के बजट सत्र की शुरुआत आज से हो गई है। पहले दिन राज्यपाल का अभिभाषण जारी है। राज्यपाल ने कहा कि छत्तीसगढ़ में 24 घंटे, सातों दिन दुकानें खुल सकेंगी, जिससे व्यवसाय बढ़ेगा और रोजगार के नए मौके मिलेंगे।

इसके साथ ही ग्राहकों को भी सुविधा मिलेगी। उन्होंने यह भी बताया कि स्ट्रीट वेंडर्स को ध्यान में रखते हुए सरकार काम कर रही है। राज्यपाल ने यह भी कहा कि छत्तीसगढ़ की सुंदरता अब ग्लोबल मैप पर आ गई है, और कांगेर वैली के गांव को यूनेस्को द्वारा बेस्ट टूरिस्ट प्लेस के रूप में चुना गया है। इसके अलावा, केंद्र से छत्तीसगढ़ को रेल विकास के लिए 6000 करोड़ से अधिक राशि मिली है।

ट्रिपल इंजन की सरकार: सीएम साय

सीएम साय ने कहा,  ट्रिपल इंजन की सरकार बन गई है। अब विकासकार्यों में तेजी आएगी। अगला सत्र नए भवन में होगा। सत्र के दौरान पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के निधन का उल्लेख भी सत्र में किया जाएगा। इसके बाद वित्त मंत्री ओपी चौधरी अनुपूरक बजट कब प्रस्ताव सदन में रखेंगे, इस पर चर्चा होगी। इसके बाद सभी विधायक मंत्री नया रायपुर में बन रहे विधानसभा की नई बिल्डिंग का दौरा करने जाएंगे।

 इस बीच, पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने राज्यपाल के अभिभाषण पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि यात्री ट्रेनें बंद हैं और लोग परेशान हैं। साथ ही, उन्होंने यह भी बताया कि गरीबों को 10,000 रुपये की राशि अब तक नहीं मिली है। विधानसभा के इस सत्र में कुल 17 बैठकें होंगी, जो 21 मार्च तक चलेंगी। सत्र के दौरान वित्त मंत्री ओपी चौधरी 3 मार्च को सरकार का बजट पेश करेंगे। इस सत्र में कई विधेयकों पर चर्चा और निर्णय लिया जाएगा।

शाम को विधायक दलों की बैठक

छत्तीसगढ़ विधानसभा के अध्यक्ष डॉ रमन सिंह ने बताया कि इस सत्र में 2367 प्रश्न विधायकों ने लगाए हैं। ध्यान आकर्षण की 122 सूचना आई है। वित्त मंत्री ओपी चौधरी 3 मार्च दोपहर 12:00 बजे सरकार का बजट पेश करेंगे। यह साय सरकार का दूसरा बजट होगा। वहीं शाम को बीजेपी और कांग्रेस ने अपने-अपने विधायक दल की बैठक रखी है।

Exit mobile version