शिव शंकर साहनी @अम्बिकापुर। (Video) शहर के गांधीनगर थाना से करीब 100 मीटर स्थित पूर्णिमा ट्रेडर्स में दो अज्ञात युवकों के द्वारा घुसकर संचालक के साथ मारपीट सहित लूट की वारदात को अंजाम दिया गया है गौरतलब है कि 24 घंटे के भीतर यह शहर में दूसरी घटना है। जिसमें थाने से महज चंद कदमों की दूरी पर स्थित व्यावसायिक प्रतिष्ठानों में चोरी सहित लूट-पाट की घटना घटी है।
घटना तकरीबन 6:15 बजे के आसपास की है। जब पूर्णिमा ट्रेडर्स के संचालक श्रवण व्यापारी अपने दुकान में बैठे हुए थे। (Video) तभी दो अज्ञात युवक उनके दुकान में घुस आए और हाथापाई शुरू कर दी। जब तक संचालक कुछ समझ पाते तब तक दोनों युवक उनके गले से सोने का चैन और ऊपरी पॉकेट में रखे लगभग 15 हजार रुपये लूट कर फरार हो गए।
Chhattisgarh में भाजपा की रमन सिंह सरकार के 15 साल चला है जंगलराज: कांग्रेस
(Video) घटना की शिकायत गांधीनगर थाने में दर्ज करा दी गई है जिस पर पुलिस ने एफ आई आर दर्ज कर मामले को संज्ञान में लिया है ।