Video: जब अपनी 12 सूत्रीय मांगों को लेकर छत्तीसगढ़ विकलांग मंच को करना पड़ा ये काम…….देखिए

राजनांदगांव। (Video) छत्तीसगढ़ विकलांग मंच जिला समिती राजनांदगांव ने अपनी 12 सूत्रीय मांगो को लेकर कलेक्टर कार्यालय के समीप धरना प्रदर्शन किया ।और अपनी मांगो को लेकर  राज्यापाल के नाम एक ज्ञापन कलेक्टर को सौपा है 

(Video) छत्तीसगढ़ विकलांग मंच जिला समिती राजनांदगांव ने अपनी 12 सुत्रीय मांगो को लेकर कलेक्टर परिसर के समीप फ्लाई ओवर के नीचे धरना प्रदर्शन किया और मांगो को लेकर अपनी आवाज बुलंद किया है।(Video)  जिले भर के लगभग 150 से अधिक विकलांग जन इस धरना प्रदर्शन मे शामिल हुए ।

दिव्यांग जन अपनी पेशन राशि सहित अन्य मांग किये हुए है ।धरना प्रदर्शन के बाद दिव्यांग जनो ने अपनी मांगो को लेकर राज्यपाल के नाम एक ज्ञापन कलेक्टर को सौपा है इस अवसर पर छग विकलांग जिला समिती के सदस्यो का कहना है कि दिव्यांगता के चलते शासन की योजनाओ का लाभ सभी दिव्यांग जनो को नही मिल पाता है ऐसे मे दिव्यांग जनो को अजीविका मे दिक्कते आ रही है।

उन्होने अपने ज्ञापन के माध्यम से दिव्यांग कानून सभी शासकीय विभाग मे लागू करने की मांग की है इसीतरह पेशन की राशि मे बढोतरी करने योग्यता के आधार पर शासकीय  एव गैर सरकारी संस्थानो मे नौकरी मे प्राथमिकता एक राष्ट्र एक राशन के आधार पर सभी को 35 किलो चांवल  प्रदान करने सहित विभिन्न मांग किये हुए  

Exit mobile version