संजू गुप्ता@कवर्धा। घर में खड़ी कार अचानक धूं-धूं कर जलने लगी। आग के चपेट में आने से कार जलकर खाक हो गया। मौके पर दमकल की टीम ने पहुंचकर आग पर काबू पाया यदि समय रहते दमकल की टीम नहीं पहुंची होती तो घर भी आग की चपेट आ सकता था। घर के लोगों में दहशत का माहौल है दमकल की टीम ने सभी को घर से बाहर निकाला। यह मामला पंडरिया थाना के मोहतरा गांव की है।
Video: जब धूं-धूं कर जलने लगी घर में रखी कार, देखिये
