Video: जब अतिसंवेदनशील नक्सल प्रभावित क्षेत्र पहुंचे विधायक रेखचंद जैन….फिर

संजय साहा@जगदलपुर। (Video) प्रदेश के मुखिया भूपेश बघेल के निर्देशानुसार लॉकडाउन मे कोई  भूखा ना सोए मुहिम के तहत विधायक रेखचंद जैन अतिसंवेदनशील नक्सल प्रभावित क्षेत्र पहुंचे। विधायक माचकोट, तिरिया, कावा पाल एवं कुरंदी वन क्रमांक पहुंचे। जहां पहुंचकर ग्रामीणों को राहत सामाग्री एवं मच्छर दानी क़ा वितरण किया। सभी लोगो को सरकार द्वारा मुफ्त टीकाकरण क़ा लाभ उठाने की अपील भी की।

https://khabar36.com/wp-content/uploads/2021/05/WhatsApp-Video-2021-05-16-at-14.50.201.mp4
Exit mobile version