Video: ग्राम दरलीपारा में सरपंच और मेंबर के बीच हाथापाई का वीडियो वायरल, देखिए
Khabar36 Media
सरपंच की पिटाई का मामला
रवि तिवारी@गरियाबंद। (Video) जिला गरियाबंद के देवभोग क्षेत्र के ग्राम दरलीपारा में सरपंच और मेंबर के बीच में ताबड़तोड़ हाथापाई का विडियो सामने आया है। जिसमें वार्ड नंबर 2 के मेंम्बर जय लाल ने कहा की मैंने सरपंच को मुरम के जगह मिट्टी क्यों डाल रहे हो कहा इसी बात पर हाथापाई हुई। यह मामला थाना तक भी पहुंच गया है आगे यह देखना होगा कि आखिर इसमें क्या कार्यवाही होती है।