तालिबानी सजा, हाथ पैर बांधकर …लांत-घूसों व बेल्ट से नाबालिग की पिटाई, वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल

दुर्ग। जिले के भिलाई में बदमाशों का आतंक देखने को मिल रहा है। इन बदमाशों की वजह से सीएसईबी कॉलोनी के रहवासी भी परेशान है। स्थानीय लोगों का आरोप है कि कई बार शिकायत की जा चुकी है, इसके बावजूद भ पुलिस द्धारा कोई कार्रवाई नहीं की गई है।

आपको बता दें कि स्टील सिटी भिलाई में नशे के सौदागरों की दबंगई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में दिखने वाले युवक का नाम आयुष तिवारी है, जो कि गांजा बेचने का काम करता है. वीडियो में देखा जा सकता है कि कुछ युवक पुलिस मुखबिरी के शक में एक नाबालिग की पिटाई कर रहे हैं.. बदमाशों ने नाबालिग का हाथ पैर बांध दिया है, और लात-घूसों व बेल्ट से उसकी पिटाई कर रहे हैं। बताया जा रहा है कि सीएसईबी कॉलोनी के आसपास रहने वाले बदमाश गांजा और शराब बेचते हैं, इनकी वजह से वहां के रहवासी भी परेशान है…

Exit mobile version