ये मेरा बॉयफ्रेंड हैं…ये कहकर कॉलेज के बाहर दो युवतियों के बीच जमकर हुई मारपीट…. वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल

सरगुजा। प्यार में इंसान क्या क्या नहीं करता…जब इनसिक्योर की बात आ जाए तो… तब तो बवाल हो जाता हैं। ऐसा ही कुछ देखने को मिला सरगुजा के पीजी कॉलेज के बाहर। जहां दो लड़कियों के बीच जमकर ढिसुम ढिसुम हूं। जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर जमकर हो रहा है।

अब पूरी कहानी..बात यह है की पीजी कॉलेज के बाहर हर रोज की तरह स्टूडेंट्स की भीड़ जुटी थी। जो की आपस में बातचीत कर रहे थे। अचानक वहां मौजूद स्टूडेंट्स ने देखा कि बात करते करते दो लड़कियां आपस में भिड़ जाती हैं। लड़की कहती हैं ये मेरा बॉयफ्रेंड हैं। और जानकारी दूसरी लड़की की पिटाई करती हैं। बाल खींचती है..यहां तक की दूसरी लड़की उसके शर्ट को भी खींचती हैं। दोनों को झगड़ा करते देख एक लड़का बीच बचाव के लिए पहुंचता हैं। लड़कियों को मारपीट करता देख वहां लोगों की भीड़ लग जाती है।लोग उन्हें लड़ता हुआ देखते रहते हैं, लेकिन कोई छुड़ाने आगे नहीं आया। काफी देर हंगामा चलता रहा, फिर लड़कियां वहां से चली गईं। दोनों पक्षों की ओर से किसी ने मामला दर्ज नहीं कराया है। गांधीनगर थाना प्रभारी प्रदीप जायसवाल ने बताया कि अभी तक पुलिस के पास मारपीट को लेकर कोई शिकायत नहीं आई है।

https://khabar36.com/wp-content/uploads/2024/08/VID-20240810-WA0052.mp4
Exit mobile version