आनंद मिश्रा@बलरामपुर। जिले के बनारस मुख्य मार्ग स्थित मोरन चौक रोड़ पर पीडब्ल्यूडी विभाग द्वारा गिट्टी बिछाया गया है। उस गिट्टी पर चल रहे वाहनों से उड़ रहे धूल से ग्रामीण परेशान है। घरों एवं बिस्तर में चिप्स गिट्टी का डस्ट उड़कर घरों में भर रहा है. जिसकी वजह से लोगों का घर में खाना भी मुश्किल हो गया हैं. पीडब्ल्यूडी विभाग मौन है. पूर्व में गिट्टी पर पानी डाला जा रहा था. जिससे धूल से राहत थी।
मगर अब गिट्टी पर पानी डालना बंद कर दिया गया है। जिसका नतीजा ग्रामीणों को भोगना पड़ रहा है. ऐसे ही डस्ट उड़ता रहेगा तो सांस की बीमारी एवं अन्य बीमारी से ग्रसित हो सकते हैं।