Video: पहाड़ हो या पाताल मीलों का सफर तय कर ग्रामीण बुझा रहे प्यास, देखिये

शिव शंकर साहनी@अंबिकापुर। पानी की खोज पहाड़ हो या पाताल मनुष्य इसकी खोज के लिए मिलो का सफर तय कर अपनी प्यास बुझाता है..ऐसा ही एक मामला सामने आया है..जहा सरगुजा जिले के लखनपुर क्षेत्र के ग्रामीण एक किलोमीटर दूर से पाईप के जरिए अपने गांव तक पानी ला रहे है..

https://khabar36.com/wp-content/uploads/2022/04/VID-20220414-WA0004.mp4

सरगुजा जिले के लखनपुर ब्लॉक के ग्राम पंचायत लब्जी के आश्रित ग्राम जामा के ग्रामीण आज भी पानी की समस्या से जूझ रहे है..इसका जीता जागता उदहारण यह  गांव है..जहा ग्रामीण पैसा चंदा कर पहाड़ से पाइप लाइन बिछाकर अपने गांव तक पानी ला रहे है और अपने दिनचर्या के हिसाब से पानी का उपयोग भी कर रहे है..वही बरसात के दिनों में ग्रामीणों को गंदे पानी के सहारे रहना पड़ता है..

इधर क्षेत्रीय विधाpयक डॉ प्रीतम राम ने कहा की प्राकृतिक के गोद में सब रहते है..और सब अपने तरीके से उसका उपयोग भी करते है..लेकिन अब जल जीवन मिशन के तहत प्राथमिकता के आधार पर गांवो में योजना का लाभ मिलने की बात कह रहे है..

बहरहाल इस गांव में ग्रामीणों के लिए चार हैण्डपम्प तो लगाया था..लेकिन सभी हैण्डपम्प बंद होने की वजह से ग्रामीण पाताल से पाईप लाइन बिछाकर एक किलोमीटर से पानी ला रहे है..इधर ग्रामीण आस लगाए हुए है कि कबतक हमें शुद्ध पेयजल मिलेगा..

Exit mobile version