संदेश गुप्ता@धमतरी. जिले के दानिटोला रॉड बिलाई माता मंदिर के पास मछली लूटने की होड़ मच गई. दरअसल यह हादसा पिकअप में अचानक ब्रेक लगाने से हुआ.जिसमें सारी मछलियां उछल कर सड़क पर आ गईं. इस दौरान सड़क पर बिखरी मछलियों को पकड़ने की लोगों में होड़ सी मच गई.
बता दे कि किसी ने बर्तन में मछली को भर लिया तो किसी ने डब्बे में भरा. इसके बाद सब मछली लेकर चले गए. बताया जा रहा है कि ड्राइवर ने जैसे ही ब्रेक मारा तो गाड़ी थोड़ी अनियंत्रित हुई और पिकअप में लोड मछलियां सड़क पर गिर गईं। इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो भी सामने आया है. फ़िलहाल ड्राइवर कुछ मछलियों को उठाया और मौके से निकल पड़ा…