परमेश्वर राजपूत @गरियाबंद। (Video) स्कूल खुलने के एक दिन बाद नगर पालिका अध्यक्ष अब्दुल गफ्फार मेमन ने अपने टीम के साथ नगर के विभिन्न स्कूलों का औचक निरीक्षण किया। स्कूली व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस दौरान नगर पालिका अध्यक्ष भावुक भी हो गए। अपने दोस्तों और उस समय को याद भी किया।
इस अवसर पर उन्होंने सभी स्कूलों को कोरोना संक्रमण से बचाव हेतु निःशुल्क मास्क, सेनिटाइजर, स्प्रे मशीन, भाप मशीन और आक्सीमीटर मशीन का वितरण भी किया। स्कुल निरीक्षण के दौरान नगर पालिका ने पांच स्कूलों मे वाटर कूलर लगाने की घोषणा भी की।
(Video) मेमन ने स्कूलों की वस्तुस्थिति जानने नगर के शासकीय बालक उच्च माध्यमिक विद्यालय,सहित शहर के 11 स्कूलों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने स्कूली बच्चों से रूबरू चर्चा भी की। स्कुल खुलने के पहले दिन के अनुभव की जानकारी ली और पढ़ाई से संबंधित सवाल जवाब भी किए। उन्होंने कहा कि 16 महीने बाद फिर से स्कूल खुले हैं, बच्चे उत्साह के साथ स्कुल आए और मन लगाकर अध्यन करें। इसके साथ ही कोविड-19 के गाइडलाइन का पालन करने की अपील भी की. उन्होंने कहा कि कोरोना से डरने की जरूरत नहीं, लेकिन सावधानी बरतना जरूरी है। (Video) आप सभी स्कूल आने के दौरान अनिवार्य रूप से मास्क लगाएं, सेनिटाइजर उपयोग करें और सोशल डिस्टेंस का पालन करें।
इस दौरान उन्होंने ने स्कुल प्रबंधन से भी चर्चा कर बच्चों की उपस्थिति, स्कुल की बुनियादी व्यवस्था और समस्याओं की जानकारी ली। प्रबंधन को कोविड-19 के गाइडलाइन का बेहतर ढंग से पालन कराने की अपील की।
बचपन के स्कुल में पहुंच भावुक हुए मेमन
स्कुल निरीक्षण के दौरान पालिका अध्यक्ष उस समय भावुक हो गए। जब वे हाई स्कूल परिसर के भ्रमण करते हुए उस कक्षा में पहुंचे, जहां से उन्होंने बचपन में शिक्षा ग्रहण की थी. यहां पहुंचते ही उन्हें अपने बचपन के दिन याद आ गए। अपने बचपन के दिनों को याद करते हुए उन्होंने जिस कक्षा में शिक्षा ग्रहण की वहां खड़े होकर एक फोटो भी ली। तत्कालिक शिक्षकों और स्कूल के दोस्तों को भी याद किया। इस दौरान उन्होंने स्कुल के प्राचार्य से कहा कि स्कुल की समस्याओं के निराकरण और आवश्यक सुविधाओं को पूरा करने के लिए वे हर सम्भव मदद करेंगे। बच्चों को भी आश्वासन दिया कि कोई भी समस्या आने पर वे सीधे उनसे चर्चा कर सकते हैं।