शिव शंकर साहनी@अंबिकापुर। (Video) छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर शहर के ब्रम्ह रोड में आज लडकियों के दो गुटों में जमकर लड़ाई हुई। बीच शहर में लड़कियों ने जमकर हंगामा किया। यहाँ तक कि डंडे और चैन भी चले। बाल पकड़ कर खींचा गया। (Video) ये हंगामा कुछ देर तक चलता रहा। जिसका कुछ लोगों ने वीडियो भी बनाया। (Video) लड़ाई दो लड़कियों से आपस में शुरू हुई जो गुटों में बदल गई।
Video: 2 लड़कियों के बीच शुरू हुई लड़ाई गुटों में बदली, बाल पकड़कर एक दूसरे की जमकर मारपीट
