Video: नाती के साथ मुख्यमंत्री ने बजाया नगाड़ा, शाम को राऊत होली में झूमेंगे सीएम

भिलाई. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज भिलाई-3 निवास में नाती के संग नगाड़ा बजाया. सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि बचपन में जब गाँव में नगाड़े की आवाज कानों में पड़ती थी, हम उस जगह पर दौड़े चले जाते थे और खूब रंग गुलाल उड़ाते थे. आज मैंने भी अपने घर के छोटे कन्हैया लाल के साथ नगाड़े की थाप पर हाथ आजमाया. #Happy Holi

https://khabar36.com/wp-content/uploads/2022/03/VID-20220317-WA0010.mp4

बता दें कि भिलाई-3 निवास में शाम को राउत होली का कार्यक्रम रखा गया है.

Exit mobile version