Video: अनियंत्रित होकर मालवाहक वाहन तालाब में पलटी, 7 लोगों को आई गंभीर चोट

गोपाल शर्मा@जांजगीर-चांपा। अनियंत्रित होकर एक वाहन तालाब में जा घुसा। वाहन में 35 लोग सवार थे. सभी मालवाहक में सवार होकर मुंगेली जिले के पेण्ड्री गांव जा रहे थे. हादसे में 7 लोगों को चोटें आई है. जिन्हें इलाज के लिए अकलतरा के सीएचसी अस्पताल भेजा गया है. हादसे के बाद घटनास्थल से एक वीडियो सामने आया है. जहां ग्रामीण लोगों को मालवाहक से निकाल रहे हैं। मौके पर भारी संख्या में भीड़ जुट गई है। मालवाहक में महिलाएं भी शामिल थी. मामला अकलतरा थाना क्षेत्र के पीपरसत्ती गांव का है।

इस खबर पर अपडेट जारी है

https://khabar36.com/wp-content/uploads/2024/02/WhatsApp-Video-2024-02-05-at-14.50.39.mp4
Exit mobile version