ग्रामीण को डंडे से मारने का वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ वायरल, देखिए

शिव शंकर साहनी@सरगुजा। जिले के मैनपाट वन परिक्षेत्र में बीड गार्ड द्वारा एक ग्रामीण को डंडे से मारने का वीडियो सोशल मीडिया में लगातार वायरल हो रहा है. जिसको देखते हुए मैनपाट वन परिक्षेत्र के रेंजर के द्वारा मौके पर जाकर निरीक्षण किया गया.

दरसअल मैनपाट के ग्राम कलजीवा में ग्रामीण द्वारा वन विभाग द्वारा किए गए प्लांटेशन में अतिक्रमण किया जा रहा था. जिसके बाद वन विभाग ने कई बार ग्रामीण को अतिक्रमण नही करने की समझाइश देने पर ग्रामीण ने वन विभाग के कर्मचारी से गाली गलौज करने लगा. जिसके बाद वन विभाग के कर्मचारी ने डंडे से ग्रामीण पर हमला कर दिया।

https://khabar36.com/wp-content/uploads/2022/10/VID_20221028155348.mp4

अतिक्रमण सहित पेड़ नहीं काटने की समझाइश दी

इधर वन विभाग के डिप्टी रेंजर ने फेकू प्रसाद चौबे ने मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों को समझाइश देते हुए दोबारा अतिक्रमण सहित पेड़ नहीं काटने की समझाइश दी गई और पंचनामा तैयार कर जांच के बाद आगे की कार्रवाई करने की बात कही गई है।

Exit mobile version