क्षेत्रीय विधायक के डांस का वीडियो वायरल.. गणेश उत्सव में जमकर थिरके कदम

 

बिपत सारथी@पेंड्रा। मरवाही क्षेत्र के डांस के नाम से मशहूर विधायक डॉ केके ध्रुव क्षेत्रीय भ्रमण के दौरान जहां भी जाते हैं, छत्तीसगढ़ी पारंपरिक, लोकगीतों में जमकर थिरकते हुए नजर आते हैं। अभी कुछ दिन पहले ही गणेश उत्सव में विधायक के के ध्रुव पहुंचे थे जहां जमकर  डांस किया था। उसके बाद एक और वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है जिसमें स्कूली बच्चे और महिलाओं की जय बिहान योजना के अंतर्गत जोगीसार गांव के कार्यक्रम में विधायक ने सभी के साथ मिलजुल कर डांस किया था। इसके पूर्व में मरवाही विधायक डॉक्टर के के ध्रुव ने एक विवाह कार्यक्रम में पहुंचे थे जहां उन्होंने दूल्हे को गोद में उठाकर जमकर छत्तीसगढ़ी पारंपरिक बाजे गाजे के साथ डांस किए थे, जो सोशल मीडिया में खूब वायरल हुआ था और लोग भी बहुत पसंद किए थे।

इस समय मरवाही सीट से भले ही कांग्रेस पार्टी में प्रत्याशी चयन और टिकट को लेकर के घमासान मची हुई है, लेकिन मरवाही विधायक डॉक्टर केके ध्रुव बेफिक्र होकर क्षेत्रीय दौरे में व्यस्त हैं और लोगों के साथ भेंट मुलाकात कर रहे हैं….

Exit mobile version