Video: किसान से घूस लेते पटवारी का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल, SDM ने किया सस्पेंड

जांजगीर-चांपा..जिले घूस लेने वाले पटवारी पर गाज गिरी है. पटवारी ने किसान से जमीन के दस्तावेज दुरुस्त कराने के एवज में 4 हजार रुपए लिए थे। इसके बाद भी किसान का काम नहीं किया और चक्कर लगवाता रहा। तंग आकर किसान ने वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। वायरल वीडियो पामगढ़ SDM भास्कर सिंह मरकाम के पास पहुंचा तो उन्होंने पटवारी को सस्पेंड कर दिया।

https://khabar36.com/wp-content/uploads/2022/05/WhatsApp-Video-2022-05-31-at-12.47.31-PM.mp4

बताया जा रहा है कि वायरल वीडियो करीब डेढ़ महीने पुराना है। रुपए लेने के बाद भी पटवारी देवेंद्र साहू काम नहीं कर रहा था। वह बार-बार किसान राज कुमार कुर्रे को चक्कर लगवाता था

Exit mobile version