रायपुर। रायपुर सेंट्रल जेल का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें NDPS एक्ट के तहत बंद आरोपी मोहम्मद रशीद अली उर्फ राजा बैझड़ को बैरक नंबर 15 में अपने परिवार से वीडियो कॉल करते और दोस्तों के साथ सेल्फी लेते देखा गया है। बताया जा रहा है कि आरोपी ने खुद यह वीडियो बनवाया और सोशल मीडिया पर अपलोड करवाया। वीडियो 13 से 15 अक्टूबर के बीच का बताया जा रहा है।
वीडियो में रशीद जेल के अंदर कसरत करते और मांसपेशियां दिखाते नजर आ रहा है। यह भी सामने आया है कि वह तीन महीने से जेल में बंद है, लेकिन फिर भी सोशल मीडिया पर एक्टिव है। आरोप है कि राजा बैझड़ जेल के अंदर से ही नशे और वसूली के नेटवर्क को संचालित कर रहा है। इस काम में जेल के कुछ कर्मचारियों की मिलीभगत की भी आशंका जताई जा रही है।
सूत्रों के अनुसार, रशीद ने पहले अपने किसी रिश्तेदार को वीडियो कॉल किया और फिर खुद का वीडियो बनाकर वायरल किया ताकि वह जेल में अपने प्रभाव का प्रदर्शन कर सके। वीडियो में वह यह दिखाने की कोशिश करता दिख रहा है कि जेल की दीवारों के भीतर भी उसी का दबदबा है।
राजा बैझड़ को पुलिस ने 11 जुलाई 2025 को टिकरापारा थाने की टीम ने NDPS एक्ट की धारा 20(बी) के तहत गिरफ्तार किया था। वह तब से रायपुर सेंट्रल जेल में बंद है।
गौरतलब है कि रायपुर सेंट्रल जेल पहले भी सुरक्षा चूक को लेकर सुर्खियों में रह चुकी है। इससे पहले गैंगस्टर अमन साव का जेल के अंदर फोटोशूट वायरल हुआ था, जिसके बाद जेल प्रशासन की भूमिका पर गंभीर सवाल उठे थे।