बिलासपुर। छत्तीसगढ़ की न्यायधानी बिलासपुर से बीजेपी नेता की गुंडागर्दी का मामला सामने आया है। सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें भाजपा नेता नवीन मसीह घर में घुसकर लोगों से मारपीट करता और महिलाओं के साथ बदसलूकी करता नजर आ रहा है।
जानकारी के मुताबिक यह घटना तारबाहर थाना क्षेत्र की है। वायरल वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि नवीन मसीह किस तरह से एक घर में घुसता है और वहां मौजूद लोगों को बेरहमी से पीटता है। इतना ही नहीं, वहां मौजूद महिलाओं को भी धक्का देकर मारने की कोशिश करता है। स्थानीय लोगों के मुताबिक, यह कोई पहली बार नहीं है जब नवीन मसीह इस तरह की हरकत करता दिखा है। पहले भी उसके खिलाफ दबंगई और विवादों की बातें सामने आ चुकी हैं, लेकिन अब यह घटना कैमरे में कैद हो गई है।
बताया जा रहा है कि नवीन मसीह भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा से जुड़ा स्थानीय नेता है। घटना के बाद से लोगों में गुस्सा है और उन्होंने इस पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है। फिलहाल, पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है। वहीं, बीजेपी की ओर से इस पर कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है। स्थानीय लोगों और पीड़ित परिवार ने पुलिस से मांग की है कि आरोपी नेता को जल्द गिरफ्तार कर उसके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाए।