बिपत सारथी@गौरेला-पेंड्रा-मरवाही। (Video) जिले में नायब तहसील पर मनमानी का आरोप लगाकर मरवाही तहसील के पटवारी, राजस्व निरीक्षकों,कोटवार और अन्य कर्मचारियों ने तहसील के सामने धरना दिया है। (Video) कर्मचारियों का आरोप है कि नायब तहसीलदार शशि चौधरी के द्वारा अनावश्यक रूप से दबाव बनाकर और मानसिक रूप से प्रताड़ित कर काम कराया जा रहा है।(Video) वहीं कर्मचारियों का कहना है कि नायब तहसीलदार को जबतक अन्यत्र स्थान पदस्थ नही किया जाता कर्मचारी काम पर नही लौटेंगे।
Video: नायब तहसीलदार की मनमानी….कर्मचारियों ने लगाया गंभीर आरोप..अब तंग आकर तहसील के सामने….
