कोरबा। (Video) शहर से जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. युवाओं ने अपना एक टीम बनाया है. जो लोगों को जागरूक कर रही है. वीडियो जनप्रतिनिधियों की पोल खोल रहा है. वहीं जनता को भी दोषी बताया जा रहा है.
Chhattisgarh: ”महंगी बिजली का करंट”…. सरकार के इस फैसले से विरोध में माकपा..राज्य सचिव ने कही ये बात
(Video) ये युवा कौन ही इसकी जानकारी तो नहीं हैं, मगर वीडियो मजेदार है. वीडियो में साफ नजर आ रहा है कि सड़क पर गड्ढ़े, और उसी गड्ढ़े से हिचकोले लगाते हुए गाड़िया आगे बढ़ रही है… इधर युवा लाउड स्पीकर से चिल्ला रहे हैं….