रायपुर। (Video) धरमलाल कौशिक के बयान पर पलटवार करते हुए वन मंत्री मोहम्मद अकबर ने कहा कि वन विभाग ने कोई धान नहीं खरीदा। जो खाद्य विभाग है धान का 2050 के हिसाब से ट्रांसफर किया है. ये तो गवर्नमेंट टू गवर्नमेंट ट्रांसफर है. (Video) खरीदी कुछ नहीं. खाद्य विभाग रेट कम लगाए या ज्यादा लगाए. सरकार का पैसा सरकार के पास हैं.
Video: धरमलाल कौशिक के बयान पर वन मंत्री का पलटवार….वन विभाग की ओर से धान खरीदी पर कही ये बात
