Video: प्लाईवुड की दुकान में लगी आग, करोड़ो के सामान जलकर हुए खाक, महिला भी जली
Khabar36 Media
जशपुर। जिले के कुनकुरी के बाजार डाँड़ स्थित पूजा प्लाईवुड में बीती रात इतनी भीषण आग लग गयी. आग इतनी भयानक थी कि फर्म में रखे करोड़ो के सामान जहां जलकर खाक हो गए. जबकि इस घटना में एक महिला भी जल गई है।
मौके पर फायर ब्रिगेड की टीम के अलावा करीब पानी के 8 टेंकर आग बुझाने में जुटे हैं. बावजूद इसके अभी तक आग पर काबू नहीं पाया जा सका हैं। जिले के एसपी,कलेक्टर एसडीएम सहित पुलिस थाने की टीम मौके पर ही मौजूद है और अभी तक आग पर काबू पाने की कोशिश की जा रही है।