Video: बच्चे ने मुख्यमंत्री के लिए अभद्र भाषा का किया प्रयोग, विरोध में कांग्रेसियों ने बजरंगियों के सद्बुद्धि के लिए शुरू किया सुंदरकांड पाठ

रायपुर। कर्नाटक में जारी कांग्रेस के मेनिफेस्टो में बजरंग दल को बैन करने की बात पर सियासी घमासान मच गया है। जिसका असर अब राजधानी में दिख रहा है। इसी बीच बजरंग दल के एक बच्चे का मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को अभ्रद टिप्पणी वाला वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। जिस पर सीएम भूपेश बघेल ने ट्वीट कर अपनी प्रतिक्रिया दी है। 

सीएम बघेल ने ट्वीट कर कहा कि भगवान राम का नाम लेने से परहेज कर रहा ये बच्चा मुझे गाली दे रहा है। यह बजरंग दल का सदस्य है। धर्म की आड़ में इन लोगों ने हमारे बच्चों को क्या बना दिया है देखिए।  मैं इस बच्चे के उज्ज्वल भविष्य की कामना करता हूं. ईश्वर सभी बच्चों को हनुमान जी की तरह ज्ञानवान और बलवान बनाए। 

इस घटना के बाद इसके विरोध में कांग्रेसी भी उतर आए हैं। उन्होंने मुख्यमंत्री को अभ्रद टिप्पणी किए दिए जाने के विरोध में अनोखा प्रदर्शन किया। कांग्रेसियों ने बजरंगियों के सद्बुद्धि के लिए सुंदरकांड पाठ शुरू कर दिया हैं। राजीव चौक पर बड़ी संख्या में कांग्रेसी एकत्र होकर सुंदरकांड का पाठ कर रहे हैं।

Exit mobile version