Video: 5 एकड़ भूमि में लगे केले की फसल और स्प्रिंकल सिस्टम बोर्ड में लगी आग, 25 लाख रुपए का नुकसान

अनिल गुप्ता@दुर्ग। बीते मंगलवार की दोपहर दुर्ग के ग्राम सेवती में किसान उमाकांत दीक्षित की 5 एकड़ भूमि में लगे केले की फसल और स्प्रिंकल सिस्टम बोर्ड में आग लग गई। आगजनी से लगभग 25 लाख रुपए का नुकसान हो गया।

दुर्ग के ग्रामीण क्षेत्रों में आग लगने की घटना दिन पर दिन बढ़ती जा रही है। पिछले दिनों किसान के खेत में रखे पैरावत में आग लगी जिससे उसे हजारों रुपए का नुकसान हुआ और अभी यह आग पूरी तरह बुझी नहीं थी कि ग्राम सेवती के किसान उमाकांत दीक्षित के 5 एकड़ जमीन पर लगे केले की फसल और स्प्रिंकल सिस्टम बोर्ड में आग लग गई। जिससे किसान को लगभग 25 लाख रुपए का नुकसान हो गया।

आग लगने की खबर जैसे ही किसान को लगी तत्काल किसान ने फायर कंट्रोल रुम दुर्ग को सूचना दी। सूचना मिलते ही अग्निशमन दल को ग्राम बोरी के लिए रवाना किया गया और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। फिलहाल आग लगने का कारण अज्ञात है लेकिन इस आग से किसान को 25 लाख रुपए की हानि हुई हैं।

मीडिया ने जब किसान से बात करना चाहा तो उसकी स्थिति ठीक नही होने से उसने कुछ भी कहने से इनकार कर दिया।

Exit mobile version