मनीष@बिलासपुर। (Video) बृहस्पति सिंह छत्तीसगढ़ बलरामपुर के एक ऐसे विधायक हैं जिनकी तुलना इन दिनों सोशल मीडिया में कुत्ते से की जा रही है। दरअसल यह वही विधायक है जिन्होंने अपने क्षेत्र के ही एक मंत्री से सीधे तौर पर पंगा ले लिया था । मंत्री का नाम टीएस सिंहदेव है इस विवाद के बाद से ही सोशल मीडिया में बलरामपुर के इस विधायक की तुलना कई लोगों ने कुत्ते से की, जिस पर शुक्रवार को बिलासपुर प्रवास के दौरान उन्होंने प्रतिक्रिया देते हुए नाराजगी जताते हुए अपनी तीखी प्रतिक्रिया दर्ज की है। उन्होंने कहा कि, ऐसे लोगों की ओछी मानसिकता दर्शाती है कि, उनकी सोच क्या है। (Video) एक चयनित जनप्रतिनिधि के लिए इस तरह के शब्दों का प्रयोग करना क्यों सही नहीं है और ईश्वर उन्हें जल्दी सद्बुद्धि देगा।\
बृहस्पति सिंह को सोशल मीडिया पर दी गई कुत्ते की उपमा
(Video) छत्तीसगढ़ में बलरामपुर के विधायक बृहस्पति सिंह को सोशल मीडिया में कुत्ते की उपमा दी गई । इस पर पहले पहल तो उन्होंने बड़े ही संयम से प्रतिक्रिया दी और तीखी नाराजगी जताते हुए अपना विरोध दर्ज कराया। बाद में उन्होंने यहां तक कहा कि, अंग्रेजों के जाने के बाद अंग्रेजों की मानसिकता रखने वाले कुछ लोग अब भी छत्तीसगढ़ में है, जो इस तरह का व्यवहार एक चयनित जनप्रतिनिधियों के साथ करते हैं, उनका इशारा ऐसे लोगों के तरफ था जो इन दिनों उनसे नाराज चल रहे हैं। इसमें सबसे पहला नाम छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव का है। और उनके समर्थकों ने इसकी भड़ास सोशल मीडिया में उनकी तुलना कुत्ते से करने के माध्यम से निकाली है।
सोशल मीडिया पर हो रहा वायरल
इस पर विधायक भी प्रतिक्रिया देने और नाराजगी व्यक्त करने से गुरेज नहीं कर रहे हैं। हालांकि छत्तीसगढ़ की राजनीति में यह पहली बार है जब किसी जनप्रतिनिधि की तुलना कुत्ते से की जा रही है और सोशल मीडिया में इसे वायरल भी किया जा रहा है। इन सब के बावजूद अब विधायक और जनप्रतिनिधियों ने खुलकर इस बारे में चर्चा करना भी शुरू कर दिया है और अपनी तीखी प्रतिक्रिया दर्ज कराई है।