Video: राजस्व विभाग से जुड़ी सारी विस्तृत जानकारी प्रदेश प्रभारी को दी गई……देखिए राजस्व मंत्री ने क्या कहा

रायपुर। (Video) मंत्री जय सिंह अग्रवाल ने कहा कि प्रदेश के प्रभारी पुनिया जी के अध्यक्षता में आज के महत्वपूर्ण बैठक चल रही है। हमने अपने विभागों के बारे में जो 2 वर्ष में जो काम किए हैं। उन सब की विस्तृत जानकारी दी। जिस भी जिले से हमारे पदाधिकारी आए थे। उन्होंने जो बातें पूछी- उनका भी विधिवत जवाब दिया गया है।

(Video) राजस्व विभाग के बारे में हमने व्यवस्थाएं लागू की है। तहसीलों का गठन, कांग्रेस भवन के लिए जमीनों का आबंटन, उसके साथ-साथ और भी अन्य बिंदु है। उनकी पूरी विस्तृत जानकारी दी गई।

Video) संगठन की ओर से कोई खास डिमांड नहीं आई? छोटी-छोटी चीजें उन्होंने पूछी है। रियायती दर पर विभिन्न समाजों को जमीन आवंटन करने की प्रक्रिया चल रही है। पूरे प्रदेश में विभिन्न समाज के सामाजिक भवनों के लिए भी जमीनों का आबंटन किया जाएगा।

1700 करोड़ रुपए के राजस्व मिलने पर कहा कि लगभग 17 सौ करोड़ के आसपास राजस्व वसूली हुआ है। जिसमें से 385  करोड़ दंतेवाड़ा के एनएमडीसी का है, उसको अलग करने के बाद कोरोना काल में भी सही ढंग से हमने राजस्व की प्राप्ति की है।

Exit mobile version