Video: आखिर मरवाही तहसील में कब होंगी महिलाओं के लिए शौचालय और पेयजल की व्यवस्था, देखिये

बिपत सारथी@मरवाही। तहसील मे काम से आने वाली महिलाओं को महिला शौचालय की कमी के साथ ही पेयजल की समस्या से भी जूझना पड़ रहा है। अब यहां वकीलों ने शासन से महिला शौचालय बनाये जाने और और पेयजल सुविधा मुहैया कराये जाने की मांग की है।

दरअसल मरवाही तहसील में महिलाओं को स्वच्छ पेयजल और शौचालय नसीब नहीं हो रहा है, नवनिर्मित जिला गौरेला पेंड्रा मरवाही बने 2 साल गुजर गया है लेकिन आज भी मरवाही तहसील मे महिला सुलभ शौचालय सुविधा ना होने के कारण महिलाओं को दिक्कतों का सामना करना पड़ता है, वहीं आम जनता के लिये पेयजल की भी पर्याप्त सुविधा नहीं है ऐसे में भीषण गर्मी में लोगों को काफी परेशानी हो रही है।

https://khabar36.com/wp-content/uploads/2022/04/VID-20220408-WA0025.mp4

बता दे मरवाही तहसील के वकीलों के द्वारा महिलाओं की सुरक्षा के मद्देनजर सुलभ शौचालय पेयजल की व्यवस्था के लिए कई बार शासन प्रशासन से गुहार लगा चुके हैं, अब देखने वाली बात यह होगी मरवाही तहसील में महिलाओं की सुरक्षा का ध्यान रखते हुए सुलभ शौचालय और पेयजल की व्यवस्था कब तक मुहैया हो पाती है….

Exit mobile version