Video: नशे में धुत एक युवक एक पिता से कर रहा था बाइक का डिमांड, पिता ने जताई असमर्थता, तो किया ये काम…..देखकर दंग रह गए सब

अविनाश @कोरबा।  (Video) छत्तीसगढ़ के कोरबा में शराब के नशे में धुत एक युवक अपने पिता से नई बाइक की डिमांड कर रहा था। पिता ने अभी देने में असमर्थता जताई तो रविवार सुबह युवक शराब पीने के बाद 150 फीट ऊंचे मोबाइल टावर पर चढ़ गया। यह देखकर परिजन और आसपास के लोग समझाते रहे, लेकिन नहीं माना। सूचना मिलने पर पुलिस पहुंची। उन्होंने समझाकर करीब 2 घंटे बाद युवक को नीचे उतारा। मामला दर्री थाना क्षेत्र का है।

पुलिस ने नई बाइक खरीदवाने का आश्वासन दिया।  फिर नीचे उतरा। पुलिस ने उससे पूछताछ का प्रयास किया, लेकिन वह नशे में धुत था।

https://khabar36.com/wp-content/uploads/2021/12/WhatsApp-Video-2021-12-12-at-15.11.57.mp4
Exit mobile version