राजनांदगांव। राजनांदगांव पुलिस ने खैरागढ़ के चर्चित सराफा व्यवसायी वर्धमान ज्वेलर्स के संचालक वैभव लूनिया को चोरी के गहने खरीदने के आरोप में गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उसके पास से लाखों रुपए के चोरी के जेवरात बरामद किए हैं। यह खुलासा दो अलग-अलग घरों में हुई नकबजनी की जांच के दौरान हुआ, जब पकड़े गए चोरों ने उसका नाम बताया।
7 जून को राजनांदगांव के तुलसीपुर निवासी मोहम्मद शाहरूख खान के घर और 13 जून को टांकापारा निवासी बेला प्रसाद के घर चोरी की घटनाएं हुई थीं। जांच में पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया, जिनमें दो नाबालिग भी शामिल हैं। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि चोरी के गहने वैभव लूनिया को बेचे थे। पुलिस ने वैभव से बरामद जेवरात को कब्जे में लिया और उसे 40 हजार रुपए में चोरी का माल खरीदने के जुर्म में धारा 317(2) बीएनएस के तहत गिरफ्तार किया।
वर्धमान ज्वेलर्स वर्षों से खैरागढ़ में प्रतिष्ठा का प्रतीक रहा है, लेकिन अब उसकी साख पर सवाल खड़े हो गए हैं। यह गिरफ्तारी केवल एक व्यक्ति का अपराध नहीं, बल्कि पूरे सोना-चांदी व्यापार तंत्र में फैले काले धंधे की ओर इशारा करती है। पुलिस का कहना है कि यह मामला अभी और परतें खोलेगा और अन्य आरोपी भी जल्द पकड़ में आ सकते हैं।