शिव शंकर साहनी@अंबिकापुर। छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल के नतीजे आने के बाद छत्तीसगढ़ में टॉप टेन में आने वाले छात्र-छात्राओं में खुशी देखने को मिली.
दरसअल अंबिकापुर शहर के घुटरापारा की रहने वाली वंशिका गुप्ता ने कक्षा दसवीं में 97.5 प्रतिशत अंक लाकर टॉप टेन में छठवां स्थान हासिल किया है. इसमें खास बात यह रही कि वंशिका गुप्ता स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम में पिछले 3 सालों से पढ़ रही है. वंशिका ने बताया कि आने वाले समय में पढ़ाई कर डॉक्टर बनना चाहती है.
इधर परिजनों ने अपनी खुशी जाहिर करते हुए कहा कि बेटी ने हमारा और प्रदेश का नाम रोशन किया है. और वह अपनी कड़ी मेहनत से इस मुकाम को हासिल किया है और हमारा हमेशा से सहयोग पढ़ाई के प्रति रहा था।
