गाजियाबाद: देहरादून से आनंद विहार जा रही वंदे भारत एक्सप्रेस (ट्रेन संख्या- 22458) पर बुधवार को पथराव किया गया। यह घटना मेरठ से मोदीनगर आते समय स्टेशन से लगभग 5 किलोमीटर पहले घटी, जब कुछ असमाजिक तत्वों ने ट्रेन के E1 और C4 कोच पर पत्थर फेंके। इस पथराव के कारण ट्रेन के शीशे टूट गए। हालांकि, किसी प्रकार के जानमाल का नुकसान नहीं हुआ। मामले में FIR दर्ज किया गया है।
वंदे भारत एक्सप्रेस पर फिर हुआ पथराव, ट्रेन के शीशे हुए चकनाचूर
