UPSC Recruitment 2021: ज्वाइंट सेक्रेटरी और डायरेक्टरलेवल के ऑफिसर्स की भर्ती, सैलरी 2.22 लाख तक…ऐसे करें अप्लाई

नई दिल्ली। संघ लोक सेवा आयोग (UPSC Recruitment 2021) ने ज्वाइंट सेक्रेटरी और डायरेक्टर लेवल के ऑफिसर्स की भर्ती के लिए योग्य उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किए हैं. इस संबंध में आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी किया गया है, जिसे इच्छुक उम्मीदवार upsconline.nic.in पर विजिट कर डाउनलोड कर सकते हैं. ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है और अप्लाई करने की लास्ट डेट 22 मार्च 2021 है(UPSC Recruitment 2021). उम्मीदवारों की भर्ती कॉन्ट्रैक्ट के आधार पर की जाएगी.

(UPSC Recruitment 2021) ज्वाइंट सेक्रेटरी पदों पर भर्ती के लिए आयु सीमा 40 से 55 वर्ष निर्धारित है जिसपर चयनित होने पर उम्मीदवारों को 7th CPC के अनुसार लगभग 2,21,000 रुपये के वेतन पर नौकरी पर रखा जाएगा. वहीं डायरेक्टर पदों के लिए आयुसीमा 35 से 45 वर्ष निर्धारित है और वेतनमान 7th CPC के अनुसार लगभग 1,82,000 रुपये निर्धारित है. भर्ती, चयन और आवेदन की प्रक्रिया के संबंध में अन्य कोई भी जानकारी पाने के लिए उम्मीदवार आधिकारिक नोटिफिकेशन चेक करें.

Exit mobile version