छत्तीसगढ़रायपुर

राजीव मितान क्लब को लेकर विधानसभा सत्र में हंगामा, मंत्री टंकराम वर्मा का ऐलान-होंगे भंग

रायपुर. राजीव मितान क्लब को लेकर आज विधानसभा में सत्ता पक्ष के सदस्यों ने जमकर हंगामा किया। हंगामे के बाद छत्तीसगढ़ में पिछली कांग्रेस सरकार के दौरान बनाए गए राजीव युवा मितान क्लब को लेकर मंत्री टंकराम वर्मा ने बड़ा ऐलान करते हुऐ कि यह भंग होंगे। आगे मंत्री ने कहा कि, इन क्लबों को अब तक जारी की गई 126 करोड़ रुपयों की ऑडिट कराई जाएगी।

उल्लेखनीय है कि, आज कांग्रेस विधायक सावित्री मंडावी ने राजीव मितान क्लबों को लेकर सवाल किया था। सवाल के बाद सत्तापक्ष के विधायकों ने जमकर नारेबाजी की। राजीव मितान क्लब पर सत्तापक्ष और विपक्ष में तीखी बहस हुई। वरिष्ठ भाजपा विधायक राजेश मूणत, अजय चंद्राकर समेत ज्यादातर विधायकों ने राजीव युवा मितान क्लब के माध्यम से कांग्रेसियों को उपकृत करने का आरोप लगाया।

भाजपा ने विपक्ष में रहते योजना में भ्रष्टाचार का मुद्दा खूब उठाया था। भाजपा की सरकार बनते ही राजीव युवा मितान क्लब के खाते को सील कर दिया गया था। इस योजना से पिछले 3 साल में 132 करोड़ रुपए से अधिक की राशि खर्च की गई थी, जिसकी भी जांच के आदेश शासन ने विभाग को दे दिए।

Related Articles

Back to top button