UP: हिंसक नील गाय ने ले ली किसान की जान, भगाने की जगह वीडियो बनाते रहे लोग

हमीरपुर। सुमेरपुर में राजकीय पॉलीटेक्निक कॉलेज के सामने घास लेने गए किसान पर हिंसक हो चुके नीलगाय ने बुरी तरह हमला कर दिया और  कुचल कर उसकी जान ले ली.यह घटना शनिवार शाम की है.

कुछ लोगों ने नील गाय की तरफ पत्थर भी फेंके ताकि वो डरकर वहां से भाग जाए और किसान की जान बचाए लेकिन सारी कोशिशें नाकाम साबित हुई.

जानकारी के मुताबिक

मृतक किसान का नाम राम आसरे प्रजापति है जिसकी नीलगाय के हमले में मौत हो गई. नीलगाय ने किसान पर उस वक्त हमला किया जब वो अपने खेत से चारा ले कर घर आ रहे थे.

किसान की मौत के बाद बीजेपी किसान मोर्चा के जिलाध्यक्ष सिद्धार्थ ठाकुर ने डीएफओ से हिंसक नीलगाय को पकड़ने की मांग की है.

इसपर डीएफओ ने उसी दिन सुमेरपुर के वन क्षेत्राधिकारी को टीम गठित कर इस हिंसक जंगली जानवर को पकड़ने के निर्देश दिए थे लेकिन अभी तक इसमें सफलता नहीं मिली है. 

Exit mobile version