एक्शन में यूपी एसटीएफ, महाकुंभ भगदड़ में तलाशा जा रहा साजिश का एंगल

लखनऊ। प्रयागराज महाकुंभ में मौनी अमावस्या पर हुई भगदड़ की जांच उत्तर प्रदेश पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स ने तेज कर दी है. यूपी एसटीएफ की टीमें साजिश के एंगल पर जांच करने में जुटी हैं. यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि महाकुंभ में कहीं साजिश के तहत भगदड़ करवाई तो नहीं गई. अपनी जांच के तहत यूपी एसटीएफ संगम नोज के आसपास सक्रिय मोबाइल नंबरों का डेटा खंगाल रही है.

सूत्रों की मानें तो 16 हजार से अधिक मोबाइल नंबरों के डेटा का विश्लेषण किया जा रहा है. अब तक की जांच में कई मोबाइल नंबर घटना के बाद से ही बंद आ रहे हैं. महाकुंभ मेला एरिया में बने कमांड एंड कंट्रोल रूम के सीसीटीवी से संदिग्धों को फेस रिकग्निशन ऐप के जरिए चिन्हित किया जा रहा. वसंत पंचमी के स्नान को लेकर यूपी पुलिस हाई अलर्ट पर है. आज रात भर यूपी पुलिस के बड़े अफसर रहेंगे महाकुंभ और प्रयागराज में फील्ड पर सक्रिय रहेंगे.

Exit mobile version