UP: अब सोमवार की सुबह 7 बजे तक लागू रहेगा लॉकडाउन, बढ़ते संक्रमण के बीच सरकार का फैसला

लखनऊ। (UP) यूपी में सरकार ने पूरे हफ्ते लॉकडाउन लगाने का ऐलान किया है.  अब 10 मई यानी सोमवार सुबह 7 बजे तक पूरे प्रदेश में लॉकडाउन लागू रहेगा. पहले गुरुवार यानी 6 मई सुबह 7 बजे तक पाबंदी लगाई गई थी, (UP) लेकिन अब इसे सोमवार सुबह तक लागू करने का फैसला किया गया है.

सरकार का कहना है कि लॉकडाउन के दौरान मिली छूट सशर्त जारी रहेगी. सरकार ने सभी जिला प्रशासन को गांवों में वैक्सीनेशन और सैनिटाइजेशन को तेज करने का निर्देश दिया है. लॉकडाउन के दौरान आवश्यक वस्तुओं, दवा की दुकान समेत ई-कॉमर्स आपूर्ति को चालू रखा जाएगा.

दरअसल, उत्तर प्रदेश(UP)  में कोरोना का आंकड़ा लगातार बढ़ रहा है. पंचायत चुनाव के बाद यूपी के हर गांव में संक्रमण का खतरा मंडरा रहा है. इसके चलते सरकार ने लॉकडाउन को बढ़ाने का फैसला किया है. हालांकि, पहले जो आदेश आया था, उसके मुताबिक, गुरुवार सुबह 7 बजे से शुक्रवार रात 8 बजे तक बाजार को खोला जाना था.

Exit mobile version