UP: लव जिहाद पर लगेगा लगाम, यूपी सरकार के अध्यादेश को राज्यपाल से मिली मंजूरी, आज से लागू

लखनऊ। (UP) उत्तर प्रदेश में लव जिहाद के खिलाफ राज्य सरकार द्वारा पारित अध्यादेश को राज्यपाल आनंदीबेन पटेल (Anandi Behan Patel) ने मंजूरी दे दी है. इसी के साथ ये अध्यादेश आज से लागू हो गया है. इसके साथ ही यह नया कानून आज से यूपी में लागू हो गया है. 

UP: लव जिहाद पर लगेगा लगाम, यूपी सरकार के अध्यादेश को राज्यपाल से मिली मंजूरी, आज से लागू

(UP) बता दें कि पिछले मंगलवार यानी कि 24 नवंबर को उत्तर प्रदेश कैबिनेट ने लव जिहाद पर अध्यादेश को मंजूरी दी थी. इसके बाद इसे राज्यपाल के पास पारित करवाने के लिए भेजा गया था. राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने आज इस अध्यादेश को मंजूरी दे दी है. अब 6 महीने के अंदर इस अध्यादेश को राज्य सरकार से विधानसभा (Assembly) से पास कराना पड़ेगा. 

CM के राजनीतिक सचिव ने की आत्महत्या की कोशिश, अस्पताल पहुंचे मुख्यमंत्री कहा- हालत स्थिर

UP Prohibition of Unlawful Conversion of Religion Ordinance 2020 के मुताबिक, धोखे से धर्म बदलवाने पर 10 साल तक की सजा होगी. इसके अलावा सहमति से धर्म परिवर्तन के लिए जिलाधिकारी को दो महीने पहले सूचना देनी होगी. 

Exit mobile version